कांग्रेस ने पटेल की जगह नेहरू को जगह देकर की थी पीएम पद की चोरी : टेकराम कंडेला
हरियाणा सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ के पूर्व चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता टेकराम कंडेला ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के नाम पर लोगों का दिल जीत कर प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनाई है। बिहार में वोट चोरी के स्टॉप लगाने वालों पर बिहार और देश की जनता भरोसा नहीं करती है।
शनिवार को जारी बयान में टेकराम कंडेला ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में पीएम मोदी 11 साल से लगे हुए हैं। बिहार की जनता ने विकास के नाम पर एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत देकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पूरी तरह से नकार दिया है।
विकास के नाम पर जीता लोगों का दिल : टेकराम कंडेला
इंडिया गठबंधन, जो मौका परस्त नेताओं का जमावड़ा है, उसकी राजनीतिक दुकान पर बिहार की राजनीतिक रूप से जागरूक जनता ने ऐसा ताला लगा दिया है, जो कभी नहीं खुलेगा। सच यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी नीतियों और बिहार के विकास से वहां की जनता का दिल जीता है।
कांग्रेस ने पीएम पद चुराने का काम किया था
कंडेला ने कहा कि देश आजाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी के लोगों ने प्रधानमंत्री के पद को चुराने का काम किया था, जबकि उस समय प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को बनना था। कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी करके पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बना दिया था। अगर उसी समय सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री बनाया होता तो न पाकिस्तान बनता और न ही जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद की समस्या पैदा होती। उन्होंने यह भी कहा कि अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल को पीएम मोदी ने ही उचित सम्मान दिया है।
बिहार में एनडीए की जीत में पीएम का हाथ : टेकराम कंडेला
कंडेला ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत में हरियाणा के लोकप्रिय सीएम नायब सैनी ने भी अहम भूमिका निभाई। बिहार में नायब सैनी ने जहां भी एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया, वहां एनडीए को जीत मिली। दिल्ली में भी नायब सैनी ने जिन सीटों पर प्रचार किया, भाजपा को जीत मिली थी। टेकराम कंडेला ने कहा कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भी बिहार की तरह भाजपा की सरकार बनेगी।
पंजाब विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा के सीएम नायब सैनी अहम भूमिका निभाएंगे। नायब सैनी पंजाब में अभी से सक्रिय हो चुके हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत निश्चित है।
