कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने हर्षोल्लास से मनाया हुड्डा का जन्मदिवस
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के संयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। गौड़ के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे और हुड्डा को बुके देकर और केक कटवाकर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी नेता सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से भी मिलें और उन्हें भी उनके पिता चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जन्मदिवस की बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, वरिष्ठ नेता वेदपाल दायमा, सुनील बीसला, संजय सोलंकी, अनिल कुमार नेताजी, वरूण बंसल प्रमुख समाजसेवी, युवा नेता गौरव चौधरी आदि काफी संख्या में फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। गौड़ ने इस मौके पर चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को इस सदी के महान जननायक जन नेता की संज्ञा दी।