‘घर, जमीन और सम्मान की लड़ाई में किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस’
बड़ोली और प्रहलादपुर गांवों में किसानों के घर तोड़े जाने और प्रशासनिक दमन के खिलाफ चल रहे जन आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन दिया। हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने इस अवसर पर खुलकर सरकार पर हमला बोला और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस किसानों के घर, जमीन और सम्मान की लड़ाई में उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है। विरोध प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरपाल गुर्जर तथा पूर्व युवा लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदिला के आह्वान पर सुमित गौड़ अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलन को पूरा समर्थन दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार की तानाशाही और प्रशासनिक गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बड़ोली और प्रहलादपुर के किसी भी किसान परिवार को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। घर बचाओ संघर्ष समिति के साथ कांग्रेस हर स्तर पर मजबूती से खड़ी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं किया तो संघर्ष समिति बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं के घरों और कार्यालयों के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। ग्रामीणों ने भी साफ कहा कि अपने घरों, जमीन और गांव की रक्षा के लिए पूरा समुदाय एकजुट है और किसी भी कीमत पर किसान परिवारों को बेघर होने नहीं दिया जाएगा। घर बचाओ संघर्ष समिति ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर यह लड़ाई अंतिम दम तक लड़ी जाएगी।
