भाजपा सरकार के दुष्प्रचार पर कांग्रेस की प्रवक्ता टीम लगाएगी लगाम : चांदवीर हुड्डा
हरियाणा कांग्रेस के मीडिया कन्वीनर चांदवीर हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के दुष्प्रचार का जवाब अब कांग्रेस की संगठित प्रवक्ता टीम देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया और आईटी...
Advertisement
हरियाणा कांग्रेस के मीडिया कन्वीनर चांदवीर हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के दुष्प्रचार का जवाब अब कांग्रेस की संगठित प्रवक्ता टीम देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया और आईटी सेल के माध्यम से भाजपा के प्रोपगेंडा पर प्रभावी लगाम कसेगी।
चांदवीर हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। पार्टी जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी और सरकार की नीतियों की सच्चाई लोगों के सामने लाएगी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता और सोशल मीडिया टीमें फील्ड में उतरकर भाजपा के दुष्प्रचार का तथ्यों और तर्कों के साथ जवाब देंगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, राजू मान, डा. ओमप्रकाश आदमपुर, धर्मेंद्र छपार, लीलाराम समसपुर, दलबीर गांधी, बलराज फोगाट इत्यादि उपस्थित रहे।
Advertisement
