मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश की एकता, अखंडता के लिए कांग्रेस ने दिया बलिदान

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला कांग्रेस भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी जिला कांग्रेस कमेटी के...
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में स्व. इंदिरा गांधी और वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते कमल दिवान व अन्य। -हप्र
Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला कांग्रेस भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल दिवान ने की।

जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, वहीं सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। आज देश को फिर से इंदिरा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेतृत्व की जरूरत है, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने में निस्वार्थ योगदान दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उनके आदर्शों और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और देश की सेवा में जुटें। कार्यक्रम के अंत में देश की एकता और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

Advertisement

इस मौके पर पूर्व विधायक पदम दहिया, टीकाराम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दहिया, जयभगवान आंतिल, प्रदीप गौतम, प्रेम नारायण गुप्ता, मुकेश पन्नालाल, सतवीर निर्माण नीलम बाल्यान, पूनम दहिया, सतपाल चौहान व ऋतुराज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Advertisement
Show comments