देश की एकता, अखंडता के लिए कांग्रेस ने दिया बलिदान
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला कांग्रेस भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी जिला कांग्रेस कमेटी के...
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला कांग्रेस भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल दिवान ने की।
जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, वहीं सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। आज देश को फिर से इंदिरा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेतृत्व की जरूरत है, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाने में निस्वार्थ योगदान दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उनके आदर्शों और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और देश की सेवा में जुटें। कार्यक्रम के अंत में देश की एकता और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक पदम दहिया, टीकाराम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दहिया, जयभगवान आंतिल, प्रदीप गौतम, प्रेम नारायण गुप्ता, मुकेश पन्नालाल, सतवीर निर्माण नीलम बाल्यान, पूनम दहिया, सतपाल चौहान व ऋतुराज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

