Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़कों के पैचवर्क में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने उठाई आवाज तो जागे अधिकारी

सड़क हो या पैचवर्क, गुणवत्ता की जांच जरूरी : पंकज डावर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बार-बार गड्ढे मुक्त सड़कें देने के दावे करके पैचवर्क में भी भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की ओर से उठाई गई आवाज अधिकारियों के कानों तक पहुंच ही गई। उस आवाज का ऐसा असर हुआ कि जीएमडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कड़े आदेश जारी करने पड़े। कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि ऐसा संज्ञान अगर अधिकारी नियमित तौर पर लें तो शहर की बदहाली में सुधार आ जाए। पंकज डावर ने कहा कि बसई रोड पर सुधार करने के नाम पर जीएमडीए की ओर से पैचवर्क कराने का काम किया गया। पैचवर्क में सामग्री इतनी घटिया थी कि बनाने के साथ ही पैचवर्क उखड़ने लगे। हाथ से ही रोड़ी निकलने लगी। पैचवर्क में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने इसकी गुणवत्ता की जांच की भी मांग की थी। आखिरकार जीएमडीए के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने इस मामले में पहल की। इसके बाद ही इस पैचवर्क को बेहतर तरीके से करने का काम किया गया। पंकज डावर ने कहा कि चाहे सड़क पूरी बनाई जाए या पैचवर्क हो, उसकी गुणवत्ता की जांच जरूर होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। पूरा शहर बदहाल स्थिति में है। सड़कों के मामले में यह शहर उजड़ा हुआ नजर आता है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब गंभीर हो जाना चाहिए। भ्रष्टाचार के सुबूत सरेआम सामने आ रहे हैं। हर बार दिवाली का त्योहार गंदगी के ढेरों पर मनाया जाता है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई पर भी फोकस करके, ताकि त्योहार अच्छी तरह से मनाया जा सके। पंकज डावर ने कहा कि भविष्य में भी विकास के काम के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को उठाते रहेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×