दादरी में राव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस प्रदर्शन 25 को
पार्टी कोऑर्डिनेटर सतपाल दहिया ने कार्यकर्ताओं के साथ तैयार की रणनीति
वोट चोरी के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चल रहे देशव्यापी आंदोलन के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में 25 नवंबर को दादरी में प्रदर्शन करेंगे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपेंगे। प्रदर्शन को लेकर नव नियुक्त जिला कोऑर्डिनेटर सतपाल दहिया ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील धानक की कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मीटिंग में दिशा-निर्देश दिए।
दादरी के रेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को हुई मीटिंग में कोऑर्डिनेटर सतपाल दहिया व जिलाध्यक्ष सुशील धानक ने कहा कि प्रदर्शन से पहले 25 नवंबर को रासीवासिया धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, आयोजन कमेटी के चेयरमैन राव दान सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। बाद में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, कर्नल रघुबीर छिल्लर, सोमबीर सांगवान, मनीषा सांगवान, अनिल धनखड़, डाॅ. ओमप्रकाश, महेंद्र सोनी, योगेश इमलोटा, बलराज फोगाट, कुलदीप लाम्बा इत्यादि मौजूद रहे।
