धरनारत छात्रों के बीच पहुंचे कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही धरनारत छात्रों से फोन पर बात करेंगे, इसके लिए उन्होंने दो छात्रों के मोबाइल नंबर भी लिए हैं। राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों ही छात्र नेताओं से बात करेंगे तथा उनका हालचाल जानेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं की लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण करने पर तुली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का 5000 करोड़ रुपये का बजट काट दिया गया है जबकि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के बजट में भी लगभग एक हजार करोड़ रुपये की कटौती की गई है। प्रदेश सरकार ने भी हकृवि, गुजवि, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सोनीपत की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का भी बजट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि यूनिवर्सिटी सैल्फ फाइनेंस मोड पर काम करे। सरकार ऐसा करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।