Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोहना नागरिक अस्पताल का कांग्रेस नेताओं ने किया निरीक्षण

कांग्रेस के गुरुग्राम जिले के ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव ने सोहना तावडू कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सोहना के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ कार्यक्रम संयोजक एवं पीसीसी मेंबर पंकज कुमार भारद्वाज, प्रदीप खटाना, महेश घोडरोप, सतबीर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोहना में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में सरकारी नागरिक अस्पताल का दौरा करते कांग्रेसी। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस के गुरुग्राम जिले के ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव ने सोहना तावडू कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सोहना के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ कार्यक्रम संयोजक एवं पीसीसी मेंबर पंकज कुमार भारद्वाज, प्रदीप खटाना, महेश घोडरोप, सतबीर पहलवान, मनीष खटाना, कुलदीप गुज्जर, शमशुद्दीन, मोहन लाल सैनी, हरिओम सिंह छोकर, शैलेश खटाना, बीर सिंह खटाना सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वर्धन यादव ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनेक अव्यवस्थाएं देखी और उन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है।

उन्होंने मरीजों और स्टाफ से बातचीत कर सरकारी अस्पताल में दी जा रही जनसुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमें काफी समय से नागरिकों द्वारा अस्पताल में हो रही अनेक प्रकार असुविधाओं की जानकारी मिल रही थी इसलिए हमने सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन को उपलब्ध कराई जा रही जनसुविधाओं का एक सजग नागरिक एवं मुख्य विपक्ष होने के नाते निरीक्षण किया है। वर्धन यादव ने कहा कि इस सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग 1980 में बनी थी।

Advertisement

आज इसकी हालत एकदम जर्जर हो चुकी है। सारी बिल्डिंग से पानी टपक रहा है, सफाई व्यवस्था खत्म हो चुकी,अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त स्टाफ ही नहीं है। सोहना सांसद राव इंद्रजीत सिंह के एरिया में आता है और उनकी पुत्री आरती राव हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री हैं। उन्हें अपनी इस जवाबदेही को पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं पीसीसी मेंबर पंकज कुमार भारद्वाज ने कहा कि आज सरकारी अस्पताल सोहना में आम नागरिक अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस अवसर पर नंगली गांव से चौधरी शीशराम फौजी, चौधरी धर्मवीर, राजेश सहरावत, सुखीराम शर्मा, राहुल राघव, आजाद शर्मा भोंडसी, हाशिम निजामपुर, सुरेंद्र सूंघ, हबीब, राकेश शर्मा, जवाहर पूर्व सरपंच हाजीपुर, विक्की खटाना, संजय भारद्वाज, मांगे राम चौहान, सतीश शर्मा, जसवंत राघव, जोगिंद्र बागड़ी, जवाहर चेयरमैन, नंदू पूर्व पार्षद, लोकेश राघव भोंडसी, निशु राघव भोंडसी, ऋषिराज अम्बवता उल्लवास, सोनू अवाना, नरेंद्र नंबरदार सिलानी, हाजी रमजानी व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
×