Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश को आजाद कराने में कांग्रेस नेताओं का था अहम योगदान : बलजीत कौशिक

79वां स्वतंत्रता दिवस जिला कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-9 में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि व वयोवृद्ध सरदार हरजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया और उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में ध्वजारोहण करते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक, हरजीत सिंह व अन्य। -हप्र
Advertisement

79वां स्वतंत्रता दिवस जिला कांग्रेस कार्यालय सेक्टर-9 में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि व वयोवृद्ध सरदार हरजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया और उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को आजाद करवाने में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एवं पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, तब जाकर हमें आजादी रुपी धरोहर मिली है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियां के बारे में बताया और देश की आजादी के बारे में पूरा व्याख्यान किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह आपसी भाईचारा बनाकर संगठित रहे और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि ऐसी जनविरोधी सरकार से जल्द ही देश व प्रदेश की जनता को आजादी दिलाई जा सके। इस मौके पर वेदप्रकाश यादव, प्रवीण शर्मा, योगेश तंवर, विनोद कौशिक, उमेश कौशिक, डा. सौरभ शर्मा, अनिल शर्मा, मनोज अग्रवाल, विकास फागना, एनके शर्मा, शगुनचंद जैन, प्रेम यादव, देवेंद्र दीक्षित, विशेष शर्मा, सुनीता फागना, रविदत्त तिवारी, जवाहर ठाकुर, कृष्ण शर्मा, धर्मदत्त सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
×