कांग्रेस नेताओं ने की संगठन की मजबूती पर चर्चा
महेंद्रगढ़ जिला कांग्रेस का प्रधान सत्यवीर यादव को चुने जाने के बाद पहली बार कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के बारे में चर्चा की गई, जिसमें जिला लेवल व ब्लाक लेवल की कार्यकारिणी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला प्रधान सत्यवीर यादव ने बताया कि बैठक में जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसमें जिला कार्यालय खोलने के लिए स्थान का चयन करने के अलावा जिला कार्यकारिणी में उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदों की नियुक्ति करने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर भी कार्यकारिणी बनाई जाएगी। कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के बाद अब कांग्रेस तेजी से उभर रही है। पूरी कांग्रेस एक है। बैठक में पहली बार एकजुटता दिखी।
बैठक में पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, कांग्रेस की महिला जिला प्रधान राजवति उर्फ राजसुनेश यादव, युवा जिला प्रधान पुनीत बुलान, सुरेंद्र नंबरदार, मंजीत मांदी, रिटायर जज राकेश यादव, चंद्रप्रकाश, प्रदीप यादव, कुलदीप भरगड़, संजय पटीकरा, मनोज पटीकरा आदि मौजूद थे।