ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

भिवानी, 27 मई (हप्र)बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत तोशाम के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। चौधरी ने तोशाम के गांव लोहानी, टिटानी, हेतमपुरा आदि का दौरा...
भिवानी में मंगलवार को ग्रामीणों को संबोधित करते कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 27 मई (हप्र)बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत तोशाम के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। चौधरी ने तोशाम के गांव लोहानी, टिटानी, हेतमपुरा आदि का दौरा कर ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके दादा एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल ने पूरे हरियाणा में समान रूप से जो विकास कार्य करवाए उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनके दादा की सोच दूरदर्शी थी प्रत्येक कार्य के लिए वह पूरे हरियाणा की जनता को समान रूप से देखते थे। उन्होंने कहा कि वह अपने दादा के आदर्शों पर चलकर क्षेत्र में विकास करवाना चाहते हैं। इस दौरान अनिरुद्ध चौधरी ने अनेक बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement