कांग्रेस ने चलाया 'स्टॉप वोट चोरी' हस्ताक्षर अभियान
इस अवसर पर प्रदीप गुलिया जोगी ने बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाया जा रहा 'स्टॉप वोट चोरी' अभियान पूरी तरह से लोकतंत्र की मजबूती और आम नागरिकों के अधिकार की सुरक्षा के लिए समर्पित है जिसके तहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भी इसी अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
इसके तहत उन्होंने भिवानी में भी इस अभियान की शुरुआत हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से की है, जो कि 15 अक्तूबर तक चलेगा। इसके माध्यम से आमजन को चुनाव आयोग की सच्चाई तथा भाजपा के वोट चोरी मामले से अवगत करवाया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा नेता, समाजसेवी एवं आम नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर सत्यजीत पिलानिया, ईश्वर मान, कुंवर बीर सिंह, अमर तंवर राघव, शीला गौरा, रूपेंद्र ग्रेवाल, विजेंद्र सिवाच, सुरेश प्रजापत, अशोक योगी, वेद प्रकाश मास्टर, सुनील खींची, डा. फूल सिंह धनाना, मा. बलवंत सिंह घणघस, शिवकुमार चांगिया, डा. जयवीर गोयत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।