मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस ने सरेआम उड़ाई थी संविधान की धज्जियां : मनीष ग्रोवर

आपातकाल काला अध्याय कार्यक्रम आयोजित भिवानी, 26 जून (हप्र) स्थानीय पंचायत भवन में आपातकाल काला अध्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पंचायत भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा भी रोपित...
Advertisement

आपातकाल काला अध्याय कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, 26 जून (हप्र)

Advertisement

स्थानीय पंचायत भवन में आपातकाल काला अध्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पंचायत भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा भी रोपित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में हुआ। इसमें बतौर मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह व महेंद्रगढ़ पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव पहुंचे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने 25 जून 1975 को सरेआम संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोपकर लोगों को जेल में भरने का काम किया था तथा अनेक लोगों को प्रताड़ित किया गया। इस आपातकाल के शिकार पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भी थे, जिनको बुरी तरह से प्रताड़ित करते हुए उनके शरीर पर सिगरेट बुझाई गई, जिसके निशान आज भी उनके शरीर पर हैं।

कुर्सी बचाने के लिए घोटा लोकतंत्र का गला : धर्मबीर सिंह

भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि 25 जून को भारत के इतिहास में लोकतंत्र की हत्या का दिन गिना जाता है। कांग्रेस सरकार ने 25 जून की रात को केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी तथा संविधान का गला गोट दिया था। आपातकाल लगाने के बाद राजनीतिक नेताओं, पत्रकारों और अन्य को जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही आम नागरिकों के हितों व अधिकारों की सही तरह से देखभाल करती है। इस दौरान 13 मिनट की एक वीडिय़ो भी दिखाई गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की तथा आपातकाल की घोषणा के साथ ही कैसे लोगों पर यातनाएं की गई।

सेमिनार में मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष नंदराम धानिया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंकर धुपड़, मीना परमार, संदीप श्योराण, ठाकुर विक्रम सिंह, बवानीखेड़ा चेयरमैन सुंदर अत्री, डीएम मनहोर, रविंद्र मंढोली भी मौजूद रहे।

आपात काल के प्रताड़ित किये सम्मानित

आपातकाल के दौरान जो लोग जेल में गए उनके परिवार वालों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसमें स्व. देवब्रत वशिष्ठ के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्रीभगवान वशिष्ठ, ठाकुर बीर सिंह के पुत्र ठाकुर विक्रम सिंह, चौ. जगन्नाथ के पुत्र अधिवक्ता जितेंद्र नाथ, चौ. जगवीर सिंह के पुत्र हरिकेश, बलबीर सिंह की पत्नी रोशनी देवी, मनीराम शर्मा के पुत्र मधवीर प्रसाद, रणबीर सिंह की पत्नी शकुंतला देवी, सतपाल सिंह की पत्नी शारदा, सत्यनारायण मिश्रा के पौत्र राकेश मिश्रा, होशियार सिंह के पुत्र रमेश बुरा, रामजीलाल की पोती पिंकी नागर, किरशन शर्मा बजीणा के पौत्र को सम्मानित किया गया।

Advertisement