कांग्रेस सरकार वैट के जरिये गरीबों और व्यापारियों के हक पर डालती थी डाका : जवाहर यादव
मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ. वन्दना पोपली की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार करते हुए तमाम जरूरी वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया है या फिर कम करके एकदम न के बराबर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी का जो सरलीकरण हुआ है, ये देश की जनता और व्यापारियों को राहत देने के लिए उठाया गया कदम है। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन की गुणवत्ता सुधारना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार जीएसटी लागू नहीं कर पाई थी, क्योंकि राज्यों को केन्द्र सरकार पर भरोसा नहीं था। उल्टे कांग्रेस सरकार वैट के माध्यम से गरीब जनता और व्यापारियों पर डाके डालती थी।
उन्होंने कहा कि अक्सर सरकारें छोटे-छोटे उपायों से जनता को खुश करने की कोशिश करती है लेकिन प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण अलग है। वे नागरिकों को वास्तविक राहत देने वाले बड़े कदम उठाना पसंद करते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक फैसलों से देश की जनता को सीधा लाभ पहुंचता है। इस अवसर पर महामंत्री कुलदीप चैहान, हिमांशु पालीवाल, नितेश अग्रवाल, अरनेजा, नीतू चैधरी, बीर सिंह छावड़ी आदि मौजूद रहे।