राव नरेंद्र सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने से कांग्रेस को मिली मजबूती : अरविंद ढिल्लू
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूूमधाम से मनाया और उनकी लंबी आयु की कामना की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद ढिल्लू बामला ने अपने भिवानी स्थित कार्यालय पर गरीबों व अन्य में फल वितरित किए। इस मौके पर अरविंद ने कहा कि नरेंद्र सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी को प्रदेशभर में मजबूती मिली है। राव नरेंद्र सिंह ने हमेशा ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र सिंह के पदभार संभालते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार की गलत नितियों का डटकर विरोध कर रहे है। आने वाले दिनों में हरियाणा कांग्रेस अलग और मजबूत रूप में दिखाई देगी।
अरविंद ढिल्लू ने कहा कि राव नरेंद्र सिंह को 36 बिरादरी का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का भी राव नरेंद्र को पूर्ण समर्थन व आर्शीवाद प्राप्त है। इस अवसर पर जोगेंदर पूर्व सरपंच बामला, सतबीर फूलपुरा, प्रदीप तंवर, मुकेश रंगा बामला, मांगे अजीतपुर, राकेश पालुवास, भिसेख चौहान आदि मौजूद थे।
