Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीएसटी पर कांग्रेस नहीं दिखा पाई हिम्मत : मनीष ग्रोवर

पूर्व मंत्री बोले, ट्रंप ने हमें रोकने की कोशिश की लेकिन देश नहीं झुका

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में सोमवार को जीएसटी बचत उत्सव के दौरान व्यापारियों के साथ बैठक करते पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर। -निस
Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस अपने शासन में जीएसटी जैसी व्यवस्था को धरातल पर पूरी ईमानदारी से लागू नहीं कर पाई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव के तहत बड़े फैसले लेकर देश को मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर आगे लेकर जाने का काम किया है।

सोमवार को पूर्व मंत्री ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत बाजारों में जीएसटी बचत उत्सव के मुद्दे को लेकर व्यापारियों और दुकानदारों के साथ बैठक की। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने हमें रोकने की कोशिश की, लेकिन न तो प्रधानमंत्री झुके और न ही देशवासी झुकने को तैयार हैं। साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ मोदी सरकार बड़े फैसले ले रही है। जीएसटी में जिस तरह की कटौती की गई है, इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर नजर आने लगा है। हर सेक्टर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होने लगी है।

Advertisement

ग्रोवर ने कहा कि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए हर भारतीय को स्वदेशी चीजों पर फोकस करना होगा ताकि देश में ही निर्मित उत्पाद दुनिया में अपनी एक नई पहचान बना सकें। पूर्व मंत्री ने सभी दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की कि वह लोगों को जागरूक करें और सरकार द्वारा लिए गए फैसले में लोगों का सहयोग करें। इस मौके पर मार्केट कमेटी चेयरमैन अशोक चौधरी, व्यापारी नेता गुलशन निझावन, महेंद्र अग्रवाल, राकेश सचदेवा, सुभाष गहलोत, संजय सिक्का, राजेश गुप्ता, आनंद कुमार, राजू सचदेवा, सोमनाथ सहगल, सहित अनेक व्यापारी व दुकानदार मौजूद रहे।

Advertisement
×