‘सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति करती है कांग्रेस’
कांग्रेस एससी विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. विजय ने पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून से दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ. विजय ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य झज्जर जिले में कांग्रेस संगठन को समाज से जोड़ना, दलित वर्ग को और अधिक सशक्त करना और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन को मजबूती देने और जनता से जुड़ाव बढ़ाने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। पूर्व विधायक राजेंद्र जून ने डॉ. विजय को बधाई दी और कहा कि कांग्रेस हमेशा जनहित की राजनीति करती रही है और पार्टी की नीतियां गरीब, मजदूर, किसान, दलित और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करती हैं। जून ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे कांग्रेस की विचारधारा और जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, पूर्व चेयरमैन तेजवीर दलाल, सुरेंद्र जून, रामबीर प्रधान, प्रदीप गोच्छी, समुंदर दलाल, प्रदीप जून, वेदपाल दलाल, रामकुमार जून, मुख्तयारे, संजय पहलवान, कर्मवीर राव, लालसिंह चौहान, प्रकाश पहलवान मौजूद रहे।