राहुल के साथ बहुत दूर तक नहीं जा सकती कांग्रेस : धनखड़
राहुल गांधी के संघ पर दिए बयान पर बोले भाजपा नेता
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस पर दिए बयान को लेकर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब देश गंभीरता से नहीं लेता। वह परिपक्व नेता नहीं हैं और बार-बार विदेश जाकर भारत विरोधी बयान देते हैं।
धनखड़ शुक्रवार को झज्जर स्थित भाजपा कार्यालय में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने एक बयान में संघ पर टिप्पणियां की थीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि ऐसे बयान राहुल गांधी की अपरिपक्वता और राजनीतिक अपरिपक्व सोच को दर्शाते हैं। धनखड़ ने कांग्रेस और इनेलो पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पार्टियां आज खुद को असली विपक्ष साबित करने में ही उलझी हैं। एक-दूसरे को भाजपा की बी-टीम बताकर भ्रम फैला रही हैं, जबकि प्रदेश की जनता केवल भाजपा को ही असली विकल्प मानती है।