महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रबंधु परिषद ने विशाल हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, राजेश चेतन, गौरव चौहान, दीपक सैनी एवं गौरी मिश्रा ने काव्य पाठ किया। कवि राजेश चेतन ने बेटियों पर कविता पढ़ते हुए कहा कि “सारा जीवन बेटों से जब डरना है, सत्ता बेटों को ही देकर मरना है, संस्कार जब बेटी भी कर सकती है, तब काहे को बेटा बेटा करना है। कवि गौरव चौहान ने भारत को इंडिया कहने वालों पर कहा कि पृथ्वी, राणा, वीर शिवा की अमिट विरासत वाले हैं, तुम्हें मुबारक रहे इंडिया, हम तो भारत वाले हैं। पदम डॉ. सुनील जोगी ने सनातन का अपमान करने वालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कहा कि खुद ही नहीं रहेंगे वो अगले चुनाव में जो लोग कह रहे हैं, सनातन न रहेगा। कवियत्री गौरी मिश्रा ने हिंदू के स्वाभिमान पर अपनी बात कहते हुए कहा कि हिमालय से भी ऊंचा है ये स्वाभिमान हिंदू का, करो हर धर्म का आदर यही ऐलान हिंदू का, मगर दुनिया हमारा ये खुला फरमान भी सुन ले कि हिंदू राम का है और हिंदुस्तान हिंदू का। कवि दीपक सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं की मिमिक्री कर दर्शकों क़ो खूब हंसाया। कार्यक्रम में भाजपा हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×