वियतनाम से सोना जीतकर लौटे पहलवान गौरव पूनिया का अभिनंदन
झज्जर,13 जुलाई (हप्र)
झज्जर जिले के गांव खुड्डन के गौरव पूनिया ने वियतनाम में आयोजित अंडर-17 कुश्ती एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। फ्री स्टाइल के 65 किलोग्राम भार वर्ग में जापानी पहलवान को 12-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। रविवार काे झज्जर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरव पूनिया के गोल्ड मेडल जीतने पर परिवार के साथ ग्रामीण भी उत्साहित हैं। गौरव के पिता अरविंद खेतीबाड़ी कार्य करते हैं और उनकी माता मनीषा गृहिणी हैं। गौरव तीन साल से दिल्ली में रह कर कुश्ती की प्रेक्टिस कर रहा है।
गौरव को रविवार को खुली जीप में जुलूस के साथ गांव लाया गया। बता दें कि वियतनाम में 18 से 26 जून तक अंडर-17 व अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप के लिए जिले के गांव खुड्डन निवासी गौरव पूनिया का फ्री स्टाइल के 65 किलोग्राम भार वर्ग में चयन हुआ था। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए गौरव पूनिया ने जापान के खिलाड़ी को 12-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले भी गौरव पूनिया नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुका है। उसी के आधार पर गौरव पूनिया का सिलेक्शन एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ था। नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के पलवल जिले में 25 मई को हुआ था। गौरव के पिता ने बताया कि उसका सपना था कि बेटा कुश्ती खेले और गांव समाज व देश का नाम रोशन करे।