मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हसला जिला महासचिव बनने पर जितेंद्र भारद्वाज का अभिनंदन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी में आज प्रातःकालीन सभा मे प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भारद्वाज को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) का जिला महासचिव निर्वाचित किए जाने पर सम्मानित कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुरेश कुमार ने...
Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी में आज प्रातःकालीन सभा मे प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भारद्वाज को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) का जिला महासचिव निर्वाचित किए जाने पर सम्मानित कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुरेश कुमार ने डॉ. भारद्वाज को बधाई देते हुए कहा कि भारद्वाज ने शिक्षा जगत मे सक्रिय रहते हुए संस्था एवं विद्यार्थियों के हितों के लिए श्रेष्ठ योगदान दिया है। उनके महासचिव बनने से संगठन को बल मिलेगा। वरिष्ठ प्रवक्ता विष्णु कुमार ने कहा कि उन्हें आशा है कि डॉ. भारद्वाज अध्यापकों के हितों के लिए संघर्ष में आगे रहेंगे। प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. भारद्वाज एक अच्छे शिक्षक होने के साथ-साथ समाज में भी अग्रणी हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments