मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिटायर्ड सूबेदार से हलवाई ने हड़पे 3 लाख रुपये, महाराष्ट्र से गिरफ्तार

रेवाड़ी, 14 जून (हप्र) शादी में हलवाई की बुकिंग के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 3 लाख रुपये हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आदर्श नगर रेवाड़ी हाल आबाद शास्त्री नगर, जिला...
Advertisement

रेवाड़ी, 14 जून (हप्र)

शादी में हलवाई की बुकिंग के नाम पर रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 3 लाख रुपये हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आदर्श नगर रेवाड़ी हाल आबाद शास्त्री नगर, जिला भंडारा, महाराष्ट्र निवासी राकेश मेहता के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 38,465 रुपये बरामद किए गए हैं।

Advertisement

गांव बोड़िया कमालपुर निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर उदयभान ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके बेटे की शादी 10 दिसंबर, 2024 को तय हुई थी। 8 दिसंबर को लग्न का प्रोग्राम गांव बूढ़पुर के एक समारोह स्थल में रखा हुआ था। इसके लिए उसने हलवाई की बुकिंग मेहता कैटर्स कंकरवाली के मालिक राकेश महेता से 4 लाख रुपये में की थी। बुकिंग के लिए उसने 30 हजार रुपये एडवांस दे दिए थे। लग्न के लिए हलवाई का कार्य दो दिन पूर्व शुरू किया जाना था। इससे पूर्व ही राकेश मेहता ने कच्चा सामान खरीदने के लिए उससे और पैसों की डिमांड की थी। जिस पर उसने कुल 3 लाख रुपये का भुगतान राकेश मेहता को कर दिया था। ऐनमौके पर राकेश मेहता हलवाई का काम करने के लिए नहीं आया तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी राकेश मेहता को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement