मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम में अनुकूल माहौल से जीसीसी निवेश में बढ़ा आकर्षण : राव नरबीर

आयुक्त ने हितधारकों को नई पॉलिसी के प्रावधानों की दी जानकारी, मांगे सुझाव उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम अपनी बेहतर कनेक्टिविटी और उद्योग-अनुकूल माहौल के कारण ग्लोबल...
गुरुग्राम में हितधारकों के साथ एससी पॉलिसी के प्रावधानों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते मंत्री राव नरबीर सिंह। - हप्र
Advertisement

आयुक्त ने हितधारकों को नई पॉलिसी के प्रावधानों की दी जानकारी, मांगे सुझाव

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम अपनी बेहतर कनेक्टिविटी और उद्योग-अनुकूल माहौल के कारण ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) के लिए निवेशकों की पहली पसंद बनती जा रही है। यह जानकारी उन्होंने हितधारकों के साथ जीसीसी पॉलिसी के प्रावधानों पर आयोजित परामर्श बैठक में दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार निवेशकों को सहयोगी और प्रगतिशील माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुग्राम दिल्ली के निकट होने के कारण निवेश का स्वाभाविक विकल्प बन गया है। उन्होंने बताया कि शहर में बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के साथ बड़े पार्क, कन्वेंशन सेंटर और द्वारका-Delhi-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे विकल्प मौजूद हैं।

Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि नई नीति में वित्तीय और गैर-वित्तीय प्रोत्साहनों का संतुलित मिश्रण है। नीति में जीसीसी के लिए समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर और विशेष टीम की व्यवस्था की गई है, जो निवेशकों को पूरी प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेगी।

महानिदेशक डा. यश गर्ग ने बताया कि नीति में हितधारकों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम को जीसीसी हब के रूप में और सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर चीफ कॉर्डिनेटर इंडस्ट्रीज सुनील शर्मा, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नितिन बंसल और प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments