मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जाकिर हुसैन की माता के निधन पर जताया शोक

गुरुग्राम (हप्र) पूर्व विधायक जाकिर हुसैन की माता जमीला बेगम के निधन पर परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, श्रममंत्री अनूप धानक व प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल, एसीएस अनुराग रस्तोगी, आयुक्त गुरुग्राम आरसी बिधान, डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने...
नूंह में शुक्रवार को भाजपा नेता जाकिर हुसैन की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते मंत्री मूलचंद शर्मा, मुख्य सचिव संजीव कौशल और अन्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र)

पूर्व विधायक जाकिर हुसैन की माता जमीला बेगम के निधन पर परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, श्रममंत्री अनूप धानक व प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल, एसीएस अनुराग रस्तोगी, आयुक्त गुरुग्राम आरसी बिधान, डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने शुक्रवार को नूंह स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक जताया व परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व. जमीला बेगम की सरलता और उनके द्वारा गरीबों व बेसहारा लोगों के लिए किए गए कार्य एवं प्रयास सराहनीय रहे। वे अपने अच्छे कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी। बड़े परिवार से होते हुए भी उनमें जो सादगी और भलाई थी, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उल्लेखनीय है कि रविवार को मेदांता अस्पताल में जमीला बेगम का उपचार के दौरान देहांत हो गया था। वे 86 वर्ष की थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments