ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हकेंवि में हिंदी पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में राजभाषा अनुभाग व नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), महेंद्रगढ़ द्वारा संस्कृति शिक्षा राजभाषा संस्थान, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के संरक्षण में आयोजित तीन दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का...
Advertisement

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में राजभाषा अनुभाग व नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), महेंद्रगढ़ द्वारा संस्कृति शिक्षा राजभाषा संस्थान, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के संरक्षण में आयोजित तीन दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का समापन हो गया।

कार्यशाला की शुरूआत सोमवार 21 जुलाई को सम-कुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा द्वारा विधिवत उद्धाटन करके की गई। उद्धाटन अवसर पर डॉ. वेद प्रकाश गौड़, पूर्व निदेशक (राजभाषा), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि रहे। तीन दिवसीय कार्यशाला के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ. वेद प्रकाश गौड़ ने राजभाषा हिंदी की दशा, दिशा व केंद्र सरकार के कार्यालयों में हिंदी के कार्यान्वय सबंधी प्रावधानों सहित नियम नियमावली आदि की जानकारी दी। इसी क्रम में कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ. बीरेश कुमार, भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर तथा सौरभ आर्य, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने क्रमशः शुद्ध हिंदी लेखन तथा हिंदी ई-टूल्स के माध्यम से सरकारी काम-काज का प्रभावी निष्पादन विषयों पर ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला समापन समारोह बुधवार को कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान विभाग विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुई तथा रविशंकर, संपादक, गंगनाचल पत्रिका अतिथि व वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे।

Advertisement

कुलपति ने अतिथि एवं वक्ताओं को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. कमलेश कुमारी ने विशिष्ठ अतिथि प्रो. सुनीता श्रीवास्तव का शॉल ओढ़ाकर व फोटोफ्रेम भेट कर मान बढ़ाया। स्वागतोपरांत डॉ. वेद प्रकाश गौड़ तथा रविशंकर ने प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी टिप्पणियां एवं पत्राचार-अभ्यास तथा विभिन्न राजभाषा समितियां संस्थाएं एवं उनकी भूमिका विषयों पर प्रशिक्षण दिया।

Advertisement