भिवानी में बढ़ती गौतस्करी पर चिंता, गौरक्षकों व गौतस्करों में मुठभेड़
भिवानी में गौतस्करी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार देर रात हांसी गेट क्षेत्र में गौरक्षा दल और संदिग्ध गौतस्करों के बीच तीखी मुठभेड़ हुई। गौरक्षा दल के प्रधान संजय परमार के अनुसार, टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक पिकअप डाला में गाय भरकर ले जा रहे हैं। जैसे ही टीम ने उनका पीछा किया, आरोपी घंटाघर होते हुए बापोड़ा चौक की ओर भागने लगे। बापोड़ा चौक के पास दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें गौरक्षा दल की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद डायल-112 की गाड़ी को भी आरोपी ने टक्कर मारने की कोशिश की। पुलिस मौजूद होने के बावजूद गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर सुई-बलियाली रोड की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेश पर काऊज टास्क फोर्स, सीआईए यूनिट और विभिन्न थानों की टीमें नाकाबंदी के लिए सक्रिय हुईं, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए।
संजय परमार ने बताया कि पिछले 20 दिनों में यह गौतस्करी की तीसरी बड़ी घटना है। हाल ही में हालुवास और भोजावाली मंदिर क्षेत्र से भी गौतस्कर गाय व बैल उठाकर ले गए थे, लेकिन हर बार वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। लगातार हो रही घटनाओं ने शहर की कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
गौरक्षा दल ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई, रात्रि गश्त बढ़ाने और गौतस्करी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है, ताकि शहर में फैली असुरक्षा की भावना दूर हो सके।
