जिला कारागार भौंडसी में जल्द शुरू होगा कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिप्लोमा : अरविन्द शर्मा
प्रदेश के कारागार मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार प्रदेश की जेलों में बंदियों के कौशल विकास व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इस कड़ी में प्रदेश की 5 जेलों में 12 कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें जिला कारागार गुरुग्राम में जल्द ही कम्प्यूटर इंजीनियरिंग डिप्लोमा शुरू किया जाएगा, इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जा चुका है।
शनिवार को गुरुग्राम प्रवास के दौरान कारागार मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा जिला कारागार, भौंडसी पहुंचे। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बंदियों के परिजनों से भी मुलाकात की। कारागार मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जेलों में बंदियों की मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए निरन्तर काम किया जा रहा है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बंदी अपनी सजा पूरी करने के बाद जब समाज की मुख्यधारा में शामिल हों तो उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश की 5 जेलों केंद्रीय जेल अम्बाला, जिला जेल गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल व पानीपत में आईटीआई कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जिसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जेल में बंदियों को तीन वर्षीय कम्प्यूटर इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आईटीआई, इंडरी (नूंह) के सहयोग से जेल परिसर में ही ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जा चुका है। जेल मंत्री ने बताया कि इसके लिए अब तक 29 बंदियों द्वारा पंजीकरण भी करवाया जा चुका है। साथ ही गुरुग्राम जेल में एक साल के प्लम्बर कोर्स के लिए 25, वेल्डिंग कोर्स के लिए 25 व कम्प्यूटर एप्लिकेशन कोर्स के लिए 25 पंजीकरण हो चुके हैं।