मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनसंवाद में आई शिकायतों का प्राथमिकता से होता है निवारण

गुरुग्राम, 7 अक्तूबर (हप्र) परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें विकास कार्यों से संबंधित गांवों व ग्रामीणों की शिकायतों का जल्द व प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाता...
Advertisement

गुरुग्राम, 7 अक्तूबर (हप्र)

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें विकास कार्यों से संबंधित गांवों व ग्रामीणों की शिकायतों का जल्द व प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाता है। जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जो भी शिकायतें व समस्याएं सरकार के पास पहुंच रही हैं, उन सभी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा।

Advertisement

परिवहन मंत्री शनिवार को जिला के नूंह विधानसभा क्षेत्र के गांव देवला नंगली, रानीका, आकेड़ा, बैंसी व गांगोली में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका मौके पर ही निवारण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नूंह, मेवात जिला को पीछे नहीं रहने देंगे और यहां पर अच्छी सड़कों सहित अन्य सभी विकास कार्य तत्परता से करवाए जा रहे हैं।

सरकार स्वयं आपके घर-गांव में आपके बीच पहुंचकर आपकी समस्याओं को हल कर रही है। उन्होंने गांव देवला नंगली में एक व्यक्ति की बिजली का कनेक्शन दिलाने की एक ग्रामीण की मांग पर बिजली निगम के अधिकारियों को दो दिन में कार्रवाई करते हुए कनेक्शन देने के आदेश दिए तथा साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 अक्तूबर को गांव में बिजली दरबार लगाकर बिजली संबंधी ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए 13 अक्तूबर को गांव में कैंप लगाकर सभी पीपीपी को ठीक करने के निर्देश दिए।

Advertisement