मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा तुरंत समाधान : नसीब

बहादुरगढ़, 30 जून (निस) लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एस.डी.एम. नसीब कुमार ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर...
Advertisement

बहादुरगढ़, 30 जून (निस)

लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एस.डी.एम. नसीब कुमार ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे। एस.डी.एम. ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। एस.डी.एम. नसीब कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशों पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहते हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement