मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ज्वेलर से आधा किलो सोना, 5 किलो चांदी लूटे जाने की शिकायत

बाइक पर लाखों रुपए कीमत का सोना-चांदी लाने की बात पुलिस को नहीं हो रही हजम
Advertisement

जींद, 7 जुलाई (हप्र)जुलाना के पोली गांव में रविवार रात मर्डर की वारदात के बाद हाईवे पर सोमवार दिन-दहाड़े ज्वेलर से बाइक सवार पांच लोग पिस्तौल के बल पर आधा किलोग्राम सोना और पांच किलो चांदी लूटकर भाग गए। पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों ने ज्वेलर से मारपीट भी की। बताया गया है कि जींद के विकास नगर का अनिल पुत्र ताराचंद सोमवार दोपहर बाद रोहतक से सोना-चांदी लेकर जींद की तरफ आ रहा था।

अनिल के अनुसार उसके पास 500 ग्राम सोना, पांच किलोग्राम चांदी और कुछ कैश था। रोहतक से निकल कर दो बजे के करीब वह जींद के पोली गांव के पहुंचा तो पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर पांच युवक आए और उसकी बाइक रूकवा ली। इन लोगों ने इसके बाद डंडे-बिंडों से उससे मारपीट की और पिस्तौल निकाल ली। पिस्तौल के बल पर आरोपी उससे सोना, चांदी छीनकर लेकर फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस को जैसे ही लूट की सूचना मिली, तो तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।

Advertisement

अनिल को सीएचसी जुलाना में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। इस घटना को लेकर जुलाना थाना एसएचओ रविंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अनिल यह नहीं बता पा रहा कि वह सोना और चांदी किसके पास से और कहां से लाया था। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

Advertisement
Show comments