खेल महाकुंभ जैसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत : राजीव जैन
कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ 2025 के अंतर्गत कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भगत सिंह वाटर स्पोर्ट्स क्लब गांव अहुलाना, सोनीपत में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेयर राजीव जैन ने दीप प्रज्वलित कर तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाकर किया।
मेयर जैन ने कहा कि खेल किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति की धुरी हैं। आज जब हम सोनीपत की धरती पर जल क्रीड़ा जैसे कयाकिंग और कैनोइंग की प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे हैं, तो यह न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर है बल्कि युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने का भी माध्यम है।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि प्रदेश के 1200 से अधिक खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बने हैं।
इस अवसर पर हरियाणा ओलंपिक संध के कोषाध्यक्ष मंजीत हरियाणा कयाकिंग-कैनोइंग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, खेल उपनिदेशक सुनीता खत्री, ग्राम पंचायत अहुलाना के सरपंच व अन्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता के संयोजक बिजेंद्र सिंह ने आयोजन के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया।