मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाइट ड्यूटी लगाने पर कंपनी के प्रोडक्शन हैड पर हमला, 7 दिन बाद आया होश

रेवाड़ी, 30 मई (हप्र) नाइट शिफ्ट ड्यूटी लगाने से खफा एक कर्मचारी ने अपने पांच साथियों को बुलाकर कंपनी के प्रोडक्शन हैड पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से इतना मारा कि वह सात दिन तक अस्पताल में...
Advertisement

रेवाड़ी, 30 मई (हप्र)

नाइट शिफ्ट ड्यूटी लगाने से खफा एक कर्मचारी ने अपने पांच साथियों को बुलाकर कंपनी के प्रोडक्शन हैड पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से इतना मारा कि वह सात दिन तक अस्पताल में कोमा की स्थिति में रहा। होश आने पर उसने अब हमलावरों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में मामला दर्ज करवाया है। हमलावरों की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है।

Advertisement

रेवाड़ी स्थित एक जापानी कंपनी के प्रोडक्शन हैड व मूल रूप से कानपुर के रहने वाले दिग्विजय ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रेवाड़ी के सेक्टर-3 में रहते हैं और कंपनी में लगभग 12 साल से कार्यरत हैं। उनकी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी संजय चौहान की उसने नाइट ड्यूटी लगाई थी। नाइट ड्यूटी लगाने के बाद से वह उसे धमकियां दे रहा था और कहा कि शिफ्ट बदलकर ठीक नहीं किया।

इसके बाद भी वह धमकी वाले मैसेज भेजता रहा। 23 मई की शाम को वह जब कंपनी से कैब में अपने सेक्टर-3 स्थित निवास पहुंचा और जैसे ही कैब से नीचे उतरा तो दो बाइकों पर सवार होकर 6 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर रॉड व डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने कैब चालक को वापस बुलाया और अस्पताल में भर्ती हुआ। गंभीर चोटों के कारण वह सात दिनों तक कोमा की स्थिति में रहा। बदमाशों की बाइकों पर नंबर प्लेट नहीं थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर रॉड व लाठियों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसे शुक्रवार को जब होश आया तो उसने मॉडल टाउन थाना से संपर्क किया और हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मॉडल टाउन थाना के जांचकर्ता अधिकारी ललित ने कहा कि कंपनी अधिकारी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसके आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

Advertisement
Show comments