Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नुकीले हथियार से कंपनी कर्मी की हत्या

फरीदाबाद, 19 जून (हप्र) मुजेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय कॉलोनी में एक युवक की बुधवार देर रात नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 19 जून (हप्र)

मुजेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय कॉलोनी में एक युवक की बुधवार देर रात नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और हाल में अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ संजय कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आकाश सेक्टर-24 स्थित एमके ऑटो इंडस्ट्रीज कंपनी में वर्कर था। बुधवार रात करीब 9 बजे वह कंपनी से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। उसी दौरान कंपनी के तीन अन्य कर्मचारी गुप्त यादव, अरुण और अमरजीत कंपनी से बाहर निकलने के बाद उससे झगड़ा करने लगे। चारों के बीच किसी बात को लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। आकाश किसी तरह वहां से निकलकर आगे बढ़ा, लेकिन जब वह संजय कॉलोनी की गली नंबर 22 में पहुंचा, तो तीनों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसका पीछा किया और उसे घेर लिया। इसके बाद तीनों ने आकाश के साथ मारपीट की और फिर किसी तेजधार हथियार से उस पर कई बार वार किए। गंभीर रूप से घायल आकाश एक घर के गेट के सामने गिर पड़ा और अधिक खून बहने के कारण 20-25 मिनट तक वहीं तड़पता रहा। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।गली से गुजरने वाले राहगीरों ने खून से लथपथ युवक को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पहले तो पुलिस को मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन गहन पूछताछ और छानबीन के बाद रात करीब 2 बजे मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आकाश की पत्नी को बुलाकर घटना की जानकारी दी और उसके बयान दर्ज किए। पुलिस के अनुसार आकाश की पत्नी ने बताया कि उसका पति रोजाना सेक्टर 24 की कंपनी में काम करता था और उनके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या के आरोप में गुप्त यादव, अरुण और अमरजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और हाल ही में सरूरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। संजय पुलिस चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पीडि़त परिवार सदमे में है।

Advertisement

Advertisement
×