संतों के आदर्श जीवन में अपनाएं आम नागरिक : डॉ. अरविंद शर्मा
यह आयोजन डॉ. शर्मा के आदर्श नगर स्थित आवास पर उनके दादा संत शिरोमणि पंडित जानकी प्रसाद की स्मृति में किया गया। बुधवार को संपन्न हुए पाठ के दौरान प्रदेशभर से पहुंचे साधु-संतों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और मंत्री के परिवार को आशीर्वाद दिया। मंत्री ने भी सभी संतों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वे प्रतिवर्ष 10 से 12 नवंबर तक यह आयोजन कराते हैं। उन्होंने संत गरीब दास, संत कबीर दास, पंडित जानकी प्रसाद और सतगुरु दास को नमन करते हुए कहा कि संतों ने समाज से बुराइयों को मिटाकर मानवता, करुणा और समानता का मार्ग दिखाया। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे संतों की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में स्वामी कमल सागर ने अपनी मधुर वाणी में पाठ प्रस्तुत किया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मंत्री की माता बिमला देवी, धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा, राज देवरखाना, आनंद सागर, सुनील गुलिया, कर्नल राजबीर सिंह, रणधीर भारद्वाज, पार्षद मिथुन शर्मा, कमलेश अत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
