Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संतों के आदर्श जीवन में अपनाएं आम नागरिक : डॉ. अरविंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने झज्जर में आयोजित तीन दिवसीय संत गरीब दास की अमृतमयी वाणी पाठ के समापन अवसर पर कहा कि समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
 झज्जर में आयोजित संत गरीब दास की वाणी पाठ के समापन पर संतों का आशीर्वाद लेते कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।
Advertisement
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने झज्जर में आयोजित तीन दिवसीय संत गरीब दास की अमृतमयी वाणी पाठ के समापन अवसर पर कहा कि समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संतों के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

यह आयोजन डॉ. शर्मा के आदर्श नगर स्थित आवास पर उनके दादा संत शिरोमणि पंडित जानकी प्रसाद की स्मृति में किया गया। बुधवार को संपन्न हुए पाठ के दौरान प्रदेशभर से पहुंचे साधु-संतों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और मंत्री के परिवार को आशीर्वाद दिया। मंत्री ने भी सभी संतों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

Advertisement

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वे प्रतिवर्ष 10 से 12 नवंबर तक यह आयोजन कराते हैं। उन्होंने संत गरीब दास, संत कबीर दास, पंडित जानकी प्रसाद और सतगुरु दास को नमन करते हुए कहा कि संतों ने समाज से बुराइयों को मिटाकर मानवता, करुणा और समानता का मार्ग दिखाया। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे संतों की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने का संकल्प लें।

Advertisement

कार्यक्रम में स्वामी कमल सागर ने अपनी मधुर वाणी में पाठ प्रस्तुत किया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मंत्री की माता बिमला देवी, धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा, राज देवरखाना, आनंद सागर, सुनील गुलिया, कर्नल राजबीर सिंह, रणधीर भारद्वाज, पार्षद मिथुन शर्मा, कमलेश अत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
×