अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई कमेटी
महम में सफाई व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने पर विचार मंथन करने के लिए नगर पालिका में व्यापार मंडल की बैठक हुई। बैठक में सचिव नवीन नांदल ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए कमेटी बना दी गई है। रात के समय सड़कों पर कूड़ा डालने वालों पर नजर रखने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोई व्यक्ति या दुकानदार सड़क पर कचरा डालता पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। सफाई निरीक्षक ब्रह्मजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सचिव ने बताया कि गाड़ी सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे बाजार में आएगी। सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे कचरा गाड़ी में ही डालें। नगर पालिका उप प्रधान बसंत लाल गिरधर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में महम को राज्य स्तर पर 24वां और राष्ट्रीय स्तर पर 366वां स्थान मिला है। यह उपलब्धि सफाई कर्मचारियों और जनता की भागीदारी से मिली है। अब पहला स्थान पाने के लिए व्यापार मंडल और दुकानदारों को सफाई व्यवस्था सुधारनी होगी। सभी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने पर सहमति जताई। सचिव को सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्व चेयरमैन फतेह सिंह पंवार, पार्षद विकास श्योराण, बजरंग, बॉबी गोयल, विजय चाबा, जयनारायण दहिया, संजय शर्मा, जोगिंदर खुराना, जोगिंदर गिरोत्रा, मोनू, राजकुमार लांबा, वेदप्रकाश धवन मौजूद थे।