मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘धान खरीद के 275 करोड़ का कमीशन बकाया’

व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग में जताया रोष
Advertisement

व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग हरियाणा प्रदेश प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में सरकार द्वारा धान खरीद में करोड़ों रुपए आढ़तियों का कमीशन बकाया होने पर नाराजगी जताई। बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ धान खरीद के लगभग 275 करोड़ रुपए आढ़तियों का कमीशन अभी तक ना देने से व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है और इसी प्रकार पल्लेदारों की मजदूरी सरकार की तरफ बाकी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से आढ़तियों का धान खरीद का कमीशन और पल्लेदारों की मजदूरी देनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि राइस मिलरों का जो 15 रुपए प्रति क्विंटल बोनस 31 मार्च तक सरकार को देना था, वह भी अभी तक नहीं दिया है। इतना ही नहीं लकड़ी के कैरेट व तिरपाल का तीन साल का किराया बाकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को राइस मिलरों को बोनस, लकड़ी के कैरेट व तिरपाल का किराया ना देने से आढ़तियों में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से बोनस, लकड़ी के कैरेट व तिरपाल का किराया देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने धान खरीद के चावल की डिलीवरी अभी तक सरकार ने लेनी शुरू नहीं की है जबकि मिलर बार-बार चावल की डिलीवरी देने के लिए कह रहा है। चावल की डिलीवरी न होने के कारण हजारों मजदूर व मिलर मालिकों का भारी नुकसान हो रहा है। सरकार को चावल की डिलीवरी लेने के लिए पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। इस अवसर पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, व्यापार मंडल सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, फतेहाबाद प्रधान अशोक नारंग, टोहाना प्रधान राजेंद्र ठकराल, जींद जिला प्रधान महावीर कम्प्यूटर, रोहतक प्रधान पंकज सचदेवा, भिवानी प्रधान नरेश गर्ग बापोडिया, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, झज्जर प्रधान सुभाष गुर्जर ने अपने विचार रखें।

Advertisement
Advertisement
Show comments