फरीदाबाद में कोल्ड ड्रिफ सिरप बैन
विभाग अलर्ट मोड पर, डॉक्टर के परामर्श से लें दवाई : सिविल सर्जन
Advertisement
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्डड्रिफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। दोनों राज्यों में जिस दवा कंपनी के सिरप से बच्चों की मौत हुई, उसे लेकर अब हरियाणा में भी सख्ती बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने उस कंपनी के कोल्डड्रिफ सिरप की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि प्रदेश में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके। फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि फिलहाल हरियाणा के किसी जिले में वह सिरप उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सरकार ने उसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. आहूजा ने कहा कि लोग बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी मेडिकल स्टोर से दवा न खरीदें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कई बार लोग छोटे-मोटे रोगों के लिए सीधे दवा खरीद लेते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि बीमारी की स्थिति में पहले सरकारी डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही दवा का सेवन करें। सिविल सर्जन ने बताया कि फरीदाबाद के सभी सरकारी अस्पतालों में क्वालिफाइड डॉक्टरों और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके अलावा जो दवाइयां सरकार की ओर से दी जाती हैं, वे पूरी तरह सर्टिफाइड और सुरक्षित होती हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी अनजान या अन-सर्टिफाइड कंपनी की दवा का सेवन न करें।
Advertisement
Advertisement