रेवाड़ी, 13 जून (हप्र)
जिला मुख्यालय पर रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नवनिर्मित जेल परिसर का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही राव तुलाराम स्टेडियम में धन्यवाद रैली-उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री समारोह में जिले के लिए करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देंगे, इसके साथ ही अनेक जनहितकारी घोषणाएं भी करेंगे। समारोह की सफलता को लेकर शुक्रवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का दौरान किया और व्यवस्था प्रबंधन का जायजा लिया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि रेवाड़ी की धन्यवाद रैली, उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद कुमार शर्मा मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बेहतर प्रबंधन किए जा रहे हैं। समारोह में पद्मश्री अवार्ड विजेता महाबीर गुड्डू समारोह में आने वाले लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व रेवाड़ी के विकास को समर्पित कार्यों का उल्लेख लोक शैली में करेंगे।