मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चुटकुले सुनाने की बजाय कानून व्यवस्था पर ध्यान दें सीएम : गीता भुक्कल

कांग्रेस विधायक ने की पत्रकारों से बातचीत
विधायक गीता भुक्कल
Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर एक तरफ राहुल गांधी बैठें और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उसके बाद वोट चोरी के आरोप पर खुली बहस हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। गीता भुक्कल कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं।

भुक्कल ने कहा कि राहुल गांधी के वोट चोरी करने के आरोप कितने सही हैं, इस बात पर सुप्रीम कोर्ट पानीपत के एक गांव में सरपंच पद पर ईवीएम में हुई घालमेल को उजागर कर चुका है। सीएम नायब सैनी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का किसी तांत्रिक से इलाज कराए जाने वाले बयान पर भुक्कल ने कहा कि ठिठोली और चुटकुले सुनाने की बजाय सीएम को प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

आज प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था की वजह से व्यापारी, कर्मचारी ओर आमजन भयभीत है। कैबिनेट मंत्री डा.अरविंद शर्मा द्वारा कांग्रेस राज में वोटों के बंडल लूटे जाने के आरोप और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ द्वारा चुनाव आयोग के सामने जाने की सलाह पर भुक्कल ने कहा कि बयान देने से पहले भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि वे आखिर चुनाव आयोग के पैरोकार क्यों बन रहे हैं।

भुक्कल ने दावा किया कि आने वाले विस सत्र में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस, भाजपा सरकार को चौतरफा रूप से घेरने की तैयारी में है। जजपा और इनेलो पर भुक्कल ने भाजपा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने इनेलो को नसीहत देते हुए कहा कि यदि वह आम आदमी के हितों का इतना ही ध्यान रखती है तो उसे विस सत्र के दौरान कांग्रेस के साथ मिलकर नायब सैनी सरकार को जनहित के मुद्​दे पर घेरना चाहिए।

 

Advertisement
Show comments