सीएम सैनी का हिसार दौरा 26 को
विधायक रणधीर पनिहार, डीसी तथा एसपी ने की कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 26 अक्तूबर को प्रस्तावित हिसार दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।...
विधायक रणधीर पनिहार, डीसी तथा एसपी ने की कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 26 अक्तूबर को प्रस्तावित हिसार दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को को नलवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर पनिहार, उपायुक्त अनीश यादव तथा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने नलवा स्थित पनिहार फार्म हाउस का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की।
विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नलवा विधानसभा हलके की धन्यवादी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली पनिहार फार्म परिसर में आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री का यह दौरा नलवा क्षेत्र के लिए गौरव और अवसर दोनों लेकर आ रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन विकास योजनाओं की प्रगति का प्रत्यक्ष आकलन करने और जनता से संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
धन्यवाद रैली के लिए निर्धारित स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव तथा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अधिकारियों के साथ गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि नामदेव जयंती समारोह के दृष्टिगत प्रबंधों का जायजा लिया।
इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, एचसीएस हरबीर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

