सीएम सैनी जल्द करेंगे सम्मान भत्ते की शुरुआत : कृष्ण कुमार बेदी
मंत्री कृष्ण बेदी ने भिवानी में पहुंचकर एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ देने के लिए तत्पर है।
\Bराहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे का कांग्रेस को नहीं होगा कोई लाभ\B
बेदी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे का कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि कांग्रेस नेता विहीन, मुद्दा विहीन, कमजोर व लाचार पार्टी है। जो हरियाणा प्रदेश में 37 विधायक होने के बावजूद अब तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है। वहीं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा 30 जून तक जिला अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बुलबुले की तरह है, जो जल्दी फूट जाएगी।
स्थानीय हालु मोहल्ला में महात्मा ज्योतिबा फूले धमार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेदी ने नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई तथा समाज में व्याप्त नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता शंकर धूपड़, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार शिवराज बागड़ी, रमेश पचेरवाल, मीना परमार, पूर्व पार्षद राजकुमार बागड़ी, नीरज कुमार, विशाल बागड़ी, अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।