सीएम सैनी 500 करोड़ की योजनाओं का आज करेंगे उद्घाटन, नवनिर्मित ऑडिटोरियम का होगा लोकार्पण
जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी 14 अगस्त को बल्लभगढ़ और आसपास के क्षेत्रों को लगभग 500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात विभाजन विभीषिका कार्यक्रम से देंगे। इस मौके पर बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बल्लभगढ़ के नवनिर्मित ऑडिटोरियम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर-23 के नए भवन और बल्लभगढ़ सेक्टर-22 स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सोहना फ्लाईओवर का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी कई परियोजनाएं शुरू की जाएगी। इनमें मोहला से भनकपुर, भनकपुर से कबूलपुर एवं लिंक रोड लधियापुर की सड़कों का शिलान्यास शामिल है। साथ ही पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए यमुना से रेनिवेल की नई पाइपलाइन सेक्टर-25 तक बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। गांव भनकपुर के नागरिकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक पंडित मूलचंद शर्मा का इन विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया है। यह अवसर बल्लभगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है।