सीएम सैनी 28 सितंबर को गुरुग्राम दौरे पर, राज्य स्तरीय श्रमिक सेवा एवं जागरूकता समारोह को करेंगे संबोधित
जीएसटी बचत उत्सव अभियान के तहत आज हितधारकों के साथ संवाद करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे और गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सेवा एवं जागरूकता समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह का लाइव प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक कार्यक्रम से जुड़ सकें। प्रधान सचिव राजीव रंजन ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की नई मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस एप के माध्यम से श्रमिक अपने अधिकारों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी योजनाओं तक पहुंच और आसान हो जाएगी। समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही, श्रमिकों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ईएसआई की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अपने निर्धारित शेड्यूल के तहत सेक्टर 43 स्थित पावरग्रिड एमपी हॉल में जीएसटी बचत उत्सव अभियान के अंतर्गत हितधारकों के साथ संवाद करेंगे और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। यह पहल श्रमिकों और उद्योग जगत के बीच बेहतर समन्वय और जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।