CM Rally Preparations झोझू में विकास का नया रास्ता खोलेगी सीएम की रैली : पातुवास
बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर राजनीति कर रहा है, लेकिन उनकी साजिशें नाकाम हो चुकी हैं। 24 जुलाई को झोझू कलां में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विकास रैली ऐतिहासिक होगी और बाढड़ा क्षेत्र को करोड़ों की परियोजनाएं मिलेंगी।
पातुवास ने मंगलवार को रैली स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग, मंच व्यवस्था, जनसभा स्थल की सफाई, वाटरप्रूफ टेंट और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।
उन्होंने बताया कि रैली से पहले सीएम शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं, किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर भाकियू का धरना प्रतीकात्मक रहेगा। किसानों का प्रतिनिधिमंडल रैली में मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगें रखेगा।
विधायक ने कहा कि झोझू कलां की यह रैली बाढड़ा के लिए रिकॉर्ड कायम करेगी और विकास का नया अध्याय लिखेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, सुधीर चांदवास, अजय भांडवा, दीपक सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।