ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम नायब सैनी ने खाप पंचायतों को दिया पूरा सम्मान : टेकराम कंडेला

कहा-समारोह में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने दिया बड़ा संदेश
Advertisement

जींद, 20 अप्रैल (हप्र)

सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने रविवार को उचाना के पालवां गांव में दाड़न खाप के चबूतरे पर खाप पंचायतों को जो सम्मान दिया, वह काबिलेतारीफ है।

Advertisement

रविवार को अपने साथ खापों की सरदारी को लेकर पालवां में धन्ना भगत के जयंती समारोह में भाग लेकर लौटे कंडेला ने कहा कि किसान संगठनों व खाप पंचायतों के प्रतिनिधि भारी संख्या में उचाना पहुंचे। सीएम नायब सैनी ने समारोह में खाप पंचायतों को अपनी तरफ से पूरा सम्मान दिया।

कंडेला ने कहा कि प्रदेश सरकार व दाड़न खाप की तरफ से आयोजित समारोह में भारी भीड़ उमड़ी।

संत धन्ना भगत जाट को सामाजिक कार्यों और सामाजिक समानता बनाए रखने के लिए याद किया जाएगा। कंडेला ने कहा कि खाप पंचायतों और किसानों की धरती जींद ने भी सीएम को निराश नहीं किया और सीएम का जोरदार स्वागत किया।

24 की साइक्लोथॉन यात्रा के लिए बनाई युवाओं की टीम

टेकराम कंडेला ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा के लिए निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा 24 को जींद पहुंचेगी। इसमें सीएम नायब सैनी भी शिरकत करेंगे।

इस यात्रा को सफल बनाने की खातिर उन्होंने युवाओं की एक टीम बनाई है, जो जींद के गांवों का दौरा कर युवाओं को नशे से बचने का आग्रह कर रही है। 24 अप्रैल को जींद में भारी संख्या में युवा सीएम के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे। कंडेला ने कहा कि लंबे समय से उनका सामाजिक संगठन नशा रोकने में लगा हुआ है।

इस मौके पर उनके साथ नगूरा बारहा के प्रधान धर्मपाल खटकड़, जिला जींद किसान यूनियन के प्रधान अजमेर दालमवाला, कृष्ण नंबरदार, हजूरा सिंह, रमेश रेढू, पालेराम बोहतवाला व रामकिशन रेढू आदि भी थे।

Advertisement