त्योहारी सीजन पर खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। सीएम फ्लाईंग व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को हांसी में बतरा स्वीट्स पर रेड कर स्टाक की जांच तथा मावे के सैंपल लिए गए। जानकारी देते जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लिए गए मिठाईयों के सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा जाएगा। यदि सैंपलों की रिपोर्ट फैल आती है तो आगामी कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना व एफएसओ डा. पवन चहल ने कहा कि त्योहारी सीजन में कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में खाद्य सामग्री में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और मिलावट करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जाता है और खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हांसी में एक मिठाई के गोदाम से मावे के तीन सैंपल लिए गए हैं। दुकान पर करीब 700 किलो मावे का स्टाक था। एफएसओ पवन चहल ने बताया कि सैंपलों को चंडीगढ़ लैबोरेटरी भेजा जाएगा। लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट 15-20 दिन में आ जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×