मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिठाइयों की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग का छापा, लिये सैंपल

त्योहारी सीजन में मिलावट पर लगाम
चरखी दादरी में बुधवार को मिठाइयों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई करती सीएम फ्लाइंग की टीम। -हप्र
Advertisement

दीपावली और अन्य त्योहार के सीजन में मिलावटी मिठाइयों पर लगाम लगाने के लिए सीएम फ्लाइंग दस्ता रोहतक और जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने कई िमठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मिठाइयों के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजे। टीम ने शहर और एक गांव में स्थित दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक डॉ. पुनीत कुमार ने बताया कि टीम ने खोया, पनीर, मिल्क केक, गुलाब जामुन, घी और क्रीम सहित मिठाइयों के कई सैंपल लिए, जिन्हें मौके पर ही सील कर जांच के लिए लैब भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्योहारों पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए कुछ दुकानदार मिलावटी या बासी मिठाइयों का उपयोग करते हैं। इनसे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। कई बार एक महीने पहले से मिठाइयों का भंडारण कर लिया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments